द वॉयस इंडिया के मोस्ट स्टाइलिश
सिंगर मोहम्मद दानिश का डेब्यू अलबम
![]() |
'वी इंडियंस' अलबम का पोस्टर |
मो. दानिश बताते हैं अलबम में ‘सारे जहां से अच्छा…’ और ‘वंदे मातरम…’ दोनों देशभक्ति गीतों का फ्यूजन पेश किया
है। ‘सारे जहां से अच्छा…’ के रचियता थे अल्लामा इकबाल वहीं ‘वंदे मातरम’ को लिखा था बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने।
![]() |
गायक मो. दानिश |
अलबम के प्रोड्यूसर
शबाब आलम का मानना है कि आज की पीढ़ी को देशभक्ति के जज्बात को गहराई से समझना
जरूरी है। देशभक्ति की कोई भाषा नहीं होती। वतन से मुहब्बत किसी भी भाषा में एक
जैसी ही की जा सकती है। तो वहीं टी सीरीज के हरीश अरोड़ा तथा अलबम निर्देशक ए.एम
तुराज़ के शब्दों में आज की तारीख़ में दोनों गीतों का अगर फ्यूज़न प्रस्तुत किया
जाता है तो इसका मतलब साफ़ है कि इंडियन सोसायिटी से गंगा जमुनी तहजीब के परंपरागत
पथ को फॉलो करते हुये देशभक्ति के रस में सराबोर होने की एक विशेष पहल की जा रही
है। फ़्यूजन में जब आप दोनों गीत एकसाथ घुलमिलकर गायेंगे तो देश में अमन का एक अहम
संदेश जायेगा। और यही इस अलबम का उद्देश्य है।
आपको बता दें कि
अलबम में इस फ्यूजन को गाने वाले मो. दानिश 4 वर्ष की छोटी सी आयु से ही भारतीय
शास्त्रीय संगीत के प्रारंभिक और मूलभूत ज्ञान को सीखते रहे हैं। दानिश टीवी
रियलिटी शो वॉयस ऑफ पंजाब सीजन 6 के फाइनलिस्ट भी रह चुके हैं। उनके मुताबिक ‘वी इंडियंस’ अनेकता में एकता का बेमिसाल मैसेज देता
है।
(‘पिक्चर प्लस’ ब्यूरो)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें