महेश्वर में हुई ‘काल भैरव रहस्य’ के 20 दिन
की शूटिंग
स्टार भारत की नई पेशकश ‘काल भैरव रहस्य’ को दर्शकों की तरफ से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘काल भैरव रहस्य’ एक सोशल-थ्रिलर ड्रामा है, जो सिद्धपुर गांव की गलियों की अनसुनी कहानी बयां करता
है। यह शो मिथ और रहस्य के इर्द-गिर्द घूमता है। हाल ही में शो की बीस दिनों की शूटिंग्स इंदौर के नजदीक महेश्वर में हुई है। जिसके बाद स्थानीय लोगों में इस शो को लेकर काफी दिलचस्पी बढ़ गई है।
कड़ी धूप होने के बावजूद कलाकार पूरे दिन शूटिंग्स करते रहे। शो में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकार राहुल शर्मा का कहना था “हमने 20 दिनों तक महेश्वर में शूट किया। ये हम सभी के लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा। सुंदर स्थानों पर शूटिंग के अलावा कास्ट और क्रू से रूबरू होने का ये एक शानदार अवसर था।”
राहुल शर्मा ने आगे यह भी बताया कि “जब हम शूटिंग्स कर रहे थे महेश्वर में मौसम गर्म था और कड़ी धूप थी। आउटडोर शूटिंग मुश्किल होता है, लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। हम सभी ऊर्जा से भरे हुए थे।”
शो में राहुल शर्मा (राहुल), छवि पांडे (नम्रता) सरगुन कौर (गौरी), इकबाल खान (इंद्र), माधवी गोगट (कलावती), सोमेश अग्रवाल (वैद), श्याम मशलकर (मनोज) की मुख्य भूमिकाओं में हैं। काल भैरव रहस्य सोमवार से शुक्रवार शाम सात बजे स्टार भारत पर दिखाया जाता है। छोटे शहरों और गांव-कस्बों के दर्शकों में यह काफी लोकप्रिय हो रहा है।
पिक्चर प्लस के लिए इंदौर से फिल्मी घुमक्कड़ की रिपोर्ट
संपर्क-pictureplus2016@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें