तिशा कपूर |
स्टार भारत के लोकप्रिय शो ‘आयुष्मान भव’ में काव्या की मुख्य भूमिका
निभा रहीं तिशा कपूर अपने शो में अनुभवी कलाकारों के साथ काम करते हुए अपने अभिनय
कौशल को निखार रहीं हैं।
सुधा चंद्रन, सविता प्रुभाने, मनीष गोयल जैसे कलाकारों के साथ काम करने पर वह खुद को खुशनसीब मानती हैं।
इन कलाकारों ने इंडस्ट्री में शानदार काम किया है और सभी कलाकार उनका सम्मान करते
हैं।
इस बारे में तिशा कहती हैं, “मैं उनसे बहुत कुछ सीखती हूं। कोई भी
एक्टिंग स्कूल मुझे उतना नहीं सिखा सकता था जितना मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे सीखती
हूं। इंडस्ट्री में इतना समय बिताने के बावजूद मैं उनके प्रोफेशनलिज्म से
मंत्रमुग्ध हूं। मैं उनके शॉट्स को बारीकी से देखती हूं और उनके मार्गदर्शन और मदद
से खुद में सुधार चाहती हूं। मेरे लिए सेट पर हर दिन एक लर्निंग
एक्सपीरिएंस है। ‘आयुष्मान भव’ का हिस्सा बनने पर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं।”
शो में तिशा कपूर सुमित भारद्वाज के अपोजिट भूमिका निभा रहीं हैं।
-शुभकामना,
संपर्क–pictureplus2016@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें