स्टार भारत का नया शो ‘चंद्रशेखर’ महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर
आजाद के जीवन पर आधारित है जो लोगों को निडर और बहादुर बनने की प्रेरणा देता है। आठ साल के अयान जुबैर
रहमानी शो में चंद्रशेखर के बचपन का किरदार निभा रहे हैं। चंद्रशेखर की भूमिका निभाकर अयान खुद को खुशकिस्मत मानते हैं।
चंद्रशेखर आज़ाद ने अंग्रेजों के हाथों पकड़े जाने से बचने के लिए
इलाहाबाद में खुद को गोली मारकर अपना बलिदान दिया था। इलाहाबाद के चंद्रशेखर आजाद पार्क में आजाद की प्रतिमा स्थापित है। शो शुरू होने से पहले अयान ने कहा कि वे इलाहाबाद जाना चाहते हैं। वहां आजाद की प्रतिमा के आगे शीष नवाना और शहर में हाजिर होकर महान आत्मा को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने पुष्प अर्पित कर और प्रार्थना कर शो के लिए मंगलकामना की।
अयान कहते हैं,“मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे महान स्वतंत्रता
सेनानी चंद्रशेखर की भूमिका निभाने का अवसर मिला है। शो शुरू होने से
पहले मैं उनका आशीर्वाद लेने के लिए शहर में उपस्थित होना और उनकी अनुभूति को महसूस
करना चाहता था। इससे मुझे शो में अपना बेस्ट परफोर्मेंस देने की शक्ति
और प्रेरणा मिली।”
शुभकामना, Email – pictureplus2016@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें